• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 27, 2025

    अलवर में तेज रफ्तार कार सर्किल पर चढ़ी, पिलर उखड़ा; एयरबैग ने बचाई जीजा–साले की जान

    अलवर में तेज रफ्तार कार बुधवार देर रात सर्किल पर चढ़ गई। कार में जीजा-साला सवार थे, जो नशे में थे। टक्कर के समय एयरबैग खुलने से दोनों की जान बची। कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को धारा 185 में जब्त कर चालान काटा। कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ड्राइवर साइड का टायर फट गया।

    हादसा अलवर शहर के ज्योति राव फूले सर्किल का है। सर्किल के पास स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसा कैद हो गया। सीसीटीवी के आधार पर कार की स्पीड लगभग 100 km/h के आस-पास दिखाई दे रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चौराहे पर लगी लोहे की एंगल और एक पिलर पर चढ़ गई। पिलर तक उखड़ गया और करीब 20 फीट क्षेत्र में एंगल टूटकर बिखर गई।

    नशे की हालत में थे दोनों
    कोतवाली थाने के एएसआई विजेंद्र यादव ने बताया कि रात को फोन पर सूचना मिली कि एक कार ज्योति राव फूले सर्किल पर चढ़ गई है। युवक नशे की हालत में मिले, जिस पर धारा 185 में कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त कर लिया गया। राहत की बात यह रही कि किसी को चोट नहीं आई।

    कार चालक रवि (40) पुत्र रामस्वरूप निवासी अंबेडकर नगर ने पुलिस को बताया कि वे बुध विहार की तरफ से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। ज्योति राव सर्किल से एसएमडी सर्किल की ओर मुड़ते समय अचानक एक कुत्ता कार के आगे आ गया। उसे बचाने की कोशिश में एक्सीलेटर पर पैर तेज पड़ गया, जिससे कार की स्पीड बढ़ी और बैलेंस बिगड़ने पर कार सर्किल पर चढ़ गई। रवि ने बताया कि वे और उनके जीजा दोनों एयरबैग खुलने से सुरक्षित बच गए।

    Tags :
    Share :

    Top Stories