• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 11, 2024

    अलवर में पहाड़ों से झरने बहे:ज्यादा बारिश राजगढ़ क्षेत्र में हई सिलीसेड व जयसमंद बांध में पानी की आवक जारी 

    अलवर में रविवार सुबह तेज बारिश हुई। राजगढ़, रैणी में सबसे तेजी से पहाड़ों से पानी आया। राजगढ़ के कुडरोली में महादेव मंदिर के पास झरने में जोरदार पानी आया। वहीं रैणी के पास अलेवा धाम के पास तो पहाड़ों से बहुत तेज पानी आया। इसके अलावा अलवर शहर में भी बाला किला के आसपास का पानी बुध विहार कच्ची बस्ती क्षेत्र में बहुत तेज बहाव से आया। इस सीजन में सबसे तेज बारिश हुई। अब बांधों में पानी की आवक तेज होगी। अभी तक अलवर जिले के सभी बड़े बांध नहीं भरे हैं। सिलीसेढ़ बांध में 7 फीट पानी की जरूरत है। वहीं जयसमंद बांध में केवल 5 फीट पानी है। शनिवार देर रात के बाद बूंदाबांदी शुरू हुई। जो रविवार को तेज हो गई। रूपारेल नदी में भी पानी आया है। पहाड़ों के क्षेत्र में तेज बारिश है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories