• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 12, 2024

    अलवर में निकली तिरंगा रैली वन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी , जिला कलेक्टर, एसपी व नगर निगम आयुक्त रहे मौजूद 

    स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोमवार को तिरंगा रैली निकाल आमजन को घर पर तिरंगा लहराने का संदेश दिया गया। यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक चलेगा। 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लहराया जाएग। वहीं एक दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

    तिरंगा रैली को कंपनी बाग से वन मंत्री संजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कंपनी बाग से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए नगर निगम के सामने से गुजरते हुए होप सर्कस से निकाली गई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं,  नर्सिंग स्टूडेंट्स और पुलिस पीटीएस स्काउट गाइड एनसीसी के जवानों ने भाग लिया।

    शहीदों को के नाम एक दीपक जलाएं

    वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा- सरकार का आह्वान है कि सब अपने घर पर तिरंगा लगाए। इसी कारण अलवर शहर में जिला प्रशासन की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई है। आमजन से अपील है कि हर घर तिरंगा लगाकर शहीद, क्रांतिकारी और सैनिकों को वंदन करें। शहीद के नाम एक दीपक भी जलाएं। सैनिकों की शहदत का परिणाम है कि हम आजाद हो सकें। संविधान में हमें मौलिक अधिकार दिए हैं।

    स्कूली बच्चे भी हुए शामिल

    Tags :
    Share :

    Top Stories