• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 30, 2025

    अलवर में खेलते खेलते 12 साल की बच्ची की मौत, पिता बोले कोई बीमारी नहीं थी

    अलवर में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां खेलते-खेलते 12 साल की बच्ची की अचानक मौत हो गई। बच्ची की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार का कहना है कि बच्ची को पहले से कोई बीमारी नहीं थी।

    मृत बच्ची की पहचान भूमिका के रूप में हुई है। पिता मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार शाम करीब 8 बजे भूमिका घर के बाहर अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रही थी। इसी दौरान अचानक वह जमीन पर गिर पड़ी। बड़ी बहन दौड़कर घर आई और बताया कि भूमिका उठ नहीं रही है।

    परिजन तुरंत बच्ची को लेकर अलवर जिला अस्पताल पहुंचे। पिता के मुताबिक, 20 से 30 मिनट के भीतर अस्पताल पहुंचने के बावजूद डॉक्टरों ने भूमिका को मृत घोषित कर दिया।

    परिवार सदमे में

    मनोज कुमार ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं और वह चूड़ी मार्केट में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने कहा, “बेटी को कोई बीमारी नहीं थी। अचानक गिरने पर एक पल को लगा मिर्गी का दौरा आया होगा, लेकिन कुछ ही मिनटों में सब खत्म हो गया। हमें समझ नहीं आ रहा कि आखिर हुआ क्या।”

    सिर पर चोट के निशान नहीं

    शिवाजी पार्क थाना पुलिस के एएसआई शमसुद्दीन ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बच्ची खेलते समय पैर फिसलने से गिरी थी। शरीर पर किसी प्रकार की गंभीर चोट या सिर पर चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं।

    पोस्टमार्टम नहीं कराया गया

    अलवर जिला अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉक्टर सिद्धार्थ विजयवर्गीय ने बताया कि बच्ची के परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को घर ले गए। ऐसे में मौत के सही कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

    घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और इलाके में शोक का माहौल है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories