• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 18, 2025

    अलवर में फर्जी पुलिस गैंग का भंडाफोड़: लालबत्ती गाड़ी से करते थे किडनैप, दो आरोपी दबोचे गए

    अलवर जिले में गोविंदगढ़ पुलिस ने एक ऐसी गैंग का खुलासा किया है जो खुद को हरियाणा पुलिस का जवान बताकर लोगों को किडनैप करती थी। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस जैसी वर्दी और लालबत्ती लगी कार बरामद की गई है।

    थानाधिकारी बने सिंह ने बताया कि परिवादी साजिद पुत्र दिलावर, निवासी धांधोली (थाना जालूकी, जिला डीग) ने न्यायालय में इस्तगासा दाखिल कर बताया कि वह गांव सैमला खुर्द में ई-मित्र की दुकान चलाता है। 28 जून 2025 को चार–पांच लोग लालबत्ती लगी गाड़ी में आए और पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को हरियाणा पुलिस बताने लगे। इसके बाद उन्होंने उसे किडनैप कर लिया।

    आरोपियों ने दुकान से कैश, मोबाइल और कंप्यूटर सहित अन्य सामान भी लूट लिया और फिर पीड़ित के परिजनों से 4 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। परिजन फिरौती की रकम देकर ही साजिद को छुड़ा पाए।

    जांच के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर 18 अक्टूबर 2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

    गिरफ्तार आरोपी:

    साजिद उर्फ काला (32) पुत्र इन्नस खान, निवासी हुसैपुर, थाना सीकरी, जिला डीग।

    निरजू (34) पुत्र वासुदेव, निवासी कनवाडा, थाना कामां, जिला डीग।

    Tags :
    Share :

    Top Stories