• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 31, 2025

    अलवर का युवक रूस में 11 दिन से गायब: नदी किनारे कपड़े मिले, विदेश राज्य मंत्री ने दूतावास से की बातचीत

    अलवर जिले के कफनवाड़ा निवासी एमबीबीएस थर्ड ईयर छात्र अजीत चौधरी (22) पिछले 11 दिनों से रूस में लापता है। वह बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Bashkir State Medical University), ऊफा शहर में पढ़ाई कर रहा था। अजीत 19 अक्टूबर से लापता है, जबकि 20 अक्टूबर को नदी के किनारे उसके कपड़े मिले थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह बहाव में बह गया होगा, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

    छात्र के परिजन सरस डेयरी चेयरमैन नितिन सांगवान के साथ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से दिल्ली में मिले। बैठक के दौरान मंत्री ने रूस स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों से फोन पर बात की। अधिकारियों ने बताया कि कई एंगल से जांच जारी है, जिसमें अपहरण की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।

    रूस की यह नदी करीब 1500 किलोमीटर लंबी है और इस समय उफान पर है। कपड़े जहां मिले थे, वह स्थान कॉलेज से करीब 3 किलोमीटर दूर है। इलाके में घने जंगल और जंगली जानवर भी हैं। रूस की पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार तलाश कर रही है, लेकिन अब तक अजीत का कोई पता नहीं चल पाया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories