• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 09, 2024

    आपसी कहासुनी में सिर फोड़ा,पिता से शिकायत करने पहुंचे बाप बेटे पर हमला

    अलवर के MIA थाना क्षेत्र के चोरेटी पहाड़ गांव में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक परिवार के दो जनों के सिर फोड़ दिए। परिवार को घर में बंद कर दिया और बाहर से पत्थर फेंका बचाव में परिवार के लोग घर की छत से वीडियो बनाते रहे। बाद में पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

     

    पीड़ित छोटू सैनी ने बताया की उसका बेटा अमित गांव से रोजाना पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर आता है। वह गुरुवार दोपहर एक बजे नेहरू गार्डन में बैठा हुआ था। तभी गांव के रहने वाले युवक विश्राम ने अमित को नेहरू गार्डन में बैठा हुआ देख लिया और गांव आकर कई तरह की अफवाह फैलाने लगा। अमित पर कई आरोप लगा दिए। बाद में उसे बेटे को बदनाम नहीं करने के लिए टोका। इसी बात पर अमित व विश्राम के परिवार में झगड़ा हो गया। पांचूराम, सुखराम, देवी लाल लाठी डंडे लेकर घर आ गए। अमित का सिर फोड़ दिया। घर में पत्थर फेंक। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं अमित को अस्पताल ले जाया गया। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories