• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 13, 2024

    भारी बारिश से सड़कें बनी दरिया, प्रसाशन नही ले रहा सुध

    मुण्डावर उपखण्ड को हरियाणा बॉर्डर से जोडने वाली शाहजहांपुर मिर्जापुर बिरोद पलावा गादली दाधिया से होकर निकली रही प्रमुख सड़क पूरी तरहं से टूट चुकी है और अपना अस्तित्व खो चुकी है पहले किसान आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 से जयपुर दिल्ली आने जाने वाले वाहनों को इसी सड़क से निकाला गया था जिसकी वजह से ये सडक बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई हो गई थी और प्रसाशन ने तब से लेकर आज तक इस सडक की कोई सुध नहीं ली है

    इस सडक मार्ग से प्रतिदिन हजारों मोटर व्हीकल निकलते हैं, अनेक स्कूलों की बसें निकलती हैं और आसपास की कंपनियों में हजारों श्रमिक दिन रात काम पर आते जाते हैं इस सडक पर बने गड्डों में लबालब पानी भरने के कारण दिन में नहीं निकला जाता है और रात वाली शिफ्ट में ड्यूटी जाने वाले श्रमिक गिरते पडते ही निकल पाते हैं

    समाजसेवी रचित यादव ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द इस सडक की डबल लेन बनाये ताकि बॉर्डर से लगती हुई हरियाणा की सडके भी हमारी ही सडको कि तरह ही चमचमाये जिससे आमजन को आवागमन में राहत मिल जाए

    Tags :
    Share :

    Top Stories