• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 17, 2024

    उदयपुर में तनाव, हमलावर कर रहा था 3 दिन से प्लानिंग

    राजस्थान के उदयपुर में दो स्टूडेंट के बीच हुए झगड़े से बवाल के बाद आज भी हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन हिंसा कंट्रोल में होते हुए भी, घटना के 24 घंटे बाद भी अनहोनी की आशंका है। इसलिए शहर में नेट बंद और स्कूल बंद हैं। बताया जा रहा है कि दोनों स्टूडेंट के बीच तीन-चार दिन से झगड़ा चल रहा था, लेकिन स्कूल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोपी स्टूडेंट की एक सोशल मीडिया चैट भी सामने आई है, जिसमें वो दूसरे दोस्त को जान से मारने की बात कर रहा है, बताया जा रहा है कि ये चैट हमले से तीन दिन पहले की हैं। इस बीच उदयपुर में रातभर पुलिस फोर्स की मौजूदगी रही, करीब 1500 से ज्यादा जवान सभी इलाकों में लगातार गश्त कर रहे थे। जयपुर से भी पुलिस की 7 टीमो को बुलाया गया।

    स्कूल प्रशासन कुछ सवालों को लेकर घेरे में है कि आखिर आरोपी छात्र स्कूल में चाकू लेकर कैसे आ गया। क्या परिवार को भी पता नहीं था कि बच्चा हमला करने जा रहा है, हमला करने के बाद आरोपी छात्र स्कूल के बाहर ही चाकू फेंककर फरार हो गया था। संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर उदयपुर शहर, बेदला, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, ढीकली, भुवाणा आदि क्षेत्रों में नेटबंद रहेगा। जिला कलेक्टर ने करीब 12 बजे नगर-निगम व प्राधिकरण क्षेत्रों में आने वाले स्कूलों को भी बंद करने के आदेश दिए है, इस बीच देर रात तक दोनों पक्षों से समझाइश की गई।

    Tags :
    Share :

    Top Stories