• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 30, 2024

    अस्पतालों में लागू होगा क्यू मैनेजमेंट सिस्टम कांवटिया एवं जयपुरिया अस्पताल से पायलट मोड पर होगी शुरूआत

    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और सुगमता के लिए जल्द ही मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। इसकी शुरुआत जयपुर के कांवटिया और जयपुरिया अस्पताल से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा सचिव ने अस्पताल प्रबंधन से इस प्रणाली की योजना और उद्देश्य पर चर्चा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस प्रणाली से आमजन को लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी और उनका समय बचेगा, जिससे ओपीडी, जांच, और दवा वितरण की प्रक्रियाएं व्यवस्थित और त्वरित होंगी।

     

    चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कांवटिया अस्पताल का निरीक्षण किया और आपातकालीन सेवाओं, वार्ड, और ओपीडी में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सकों और स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित हो और ड्यूटी चार्ट प्रदर्शित किए जाएं। अस्पताल परिसर में कबाड़ और अनुपयोगी वस्तुओं को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और इनका तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। सर्दियों को देखते हुए मरीजों और उनके परिजनों के लिए कंबल और अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

     

    इसके बाद, चिकित्सा शिक्षा सचिव ने जयपुरिया अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल में विकसित स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था अन्य अस्पतालों में भी लागू की जाए। जयपुरिया अस्पताल की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलेक्टर से भी चर्चा की गई और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अस्पताल के पांच उत्कृष्ट सेवा देने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें डॉ. हरीश भारद्वाज, डॉ. राघव मेहता, डॉ. संचित जैन, फार्मासिस्ट शांति लाल, और नर्सिंग ऑफिसर नीरज गुप्ता शामिल थे।

     

    चिकित्सा शिक्षा सचिव ने बताया कि कांवटिया और जयपुरिया अस्पताल में जल्द ही फूड कोर्ट शुरू किए जाएंगे ताकि आमजन को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खानपान की सुविधा मिले। इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। साथ ही, एसबीआई के सीएसआर फंड से प्राप्त 50 लाख रुपए की राशि से अस्पताल में दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

     

    Tags :
    Share :

    Top Stories