• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 19, 2024

    भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा: राजस्थान सरकार छात्र संघ चुनाव को बहाल करें , दही हांडी कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपए

    अलवर के कंपनी बाग में हर साल होने वाले दही हांडी उत्सव का आकर्षण इस बार बढ़ेगा। पहली बार दही हांडी उत्सव के प्रथम विजेता टीम को 51 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। श्री महाराणा प्रताप समिति, अलवर ने इसकी घोषणा की। वहीं समिति में आए बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने का सुझाव दिया है।

    समिति के प्रतिनिधि प्रेम राजावत ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर 26 अगस्त 2024 "8वीं दही हांडी प्रतियोगिता" होगी। इस वर्ष दही हांडी को भव्य व रोमाचंक बनाने के लिए विजेता टीमों को पुरस्कार राशि बढ़ाई है।

    प्रथम आने वाली टीम को 51 हजार रुपए, द्वितीय टीम को 31 हजार रुपए व तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार की पूरी राशि तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी की ओर से दी जाएगी।

    इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रतिभागी टीमों को 18 फीट की ऊचाई पर दही हांडी फोडनी होगी। प्रथम चरण में सबसे कम समय में हांडी फोडने वाली 6 टीमों को द्वितीय चरण में 24 फिट की ऊचाई पर दही हांडी फोडनी होगी। इन्हीं 6 टीमों में से प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता टीमों का चयन किया जायेगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories