• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 27, 2024

    दादा ने देह दान किया ,पोती ने लिवर : 58 साल के ताऊ को बेटी ने दिया नया जीवन, 6 बहन भाइयों में सार्थिका सबसे पहले आगे आई

    अलवर के गोविंदगढ़ के रामबास गांव निवासी 80 साल के रिटायर अधिकारी (डिप्टी रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसायटी) लक्ष्मीकांत शर्मा ने खुद का पूरा शरीर दान करने की घोषणा कर दी। दादा के देह दान करने के बाद बेटी ने अपने ताऊ को नई जिंदगी देने के लिए लीवर डोनेट किया है। दादा की देह का हर सही ऑर्गन किसी न किसी के काम आ सकेगा। दादा से प्रेरित होकर पौती ने बिना एक मिनट संकोच किए अपने ताऊ को लीवर डोनेट कर उनको नई जिंदगी दे दी। इसके बाद लक्ष्मीकांत के तीन बेटों के परिवार की खुशी चार गुना हो गई है। हर तरफ कमल भारद्वाज की बेटी सार्थिका को उतनी ही शाबाशी मिल रही है जितनी किसी छात्र के गोल्ड मैडल लाने पर मिलती है। सार्थिका ने अपने ताऊ मनीष भारद्वाज को लीवर डोनेट किया। मनीष गांव में ही कॉपरेटिव सोसायटी में सचिव हैं।

     

    कमल की बेटी का लीवर मनीष भारद्वाज को लगाया

    गोविंदगढ़ के रामबास गांव निवासी लक्ष्मीदत्त शर्मा के तीन बेटे हैं। सबसे बड़े मनीष भारद्वाज हैं जो गांव में कॉपरेटिव सोसयटी में सचिव है। दूसरे नंबर पर कमल भारद्वाज हैं और तीसरे भाई सुनील हैं। कमल व सुनील आईटीआई कॉलेज व निजी स्कूल चलाते हैं। दो साल पहले सबसे बड़े भाई मनीष के लीवर में इंफेक्शन हो गया। दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में दिखाया। डॉक्टर ने लीवर ट्रांसप्लांट कराने को कहा। उसके बाद लीवर ट्रांसप्लांट कराने की प्रक्रिया पर विचार शुरू हुआ।

     

    परिवार में 3 भाइयों के 6 बेटे-बेटी

     

    तीनों भाइयों के 6 बच्चे हैं। जिनमें 4 बेटे व दो बेटी। कमल भारद्वाज के दोनों ही बेटिंया हैं। छोटी बेटी सार्थिका है। जिसने बिना एक मिनट संकोच किए खुदआगे आकर कहा कि ताऊजी को लीवर डोनेट करेगी। जबकि परिवार के अन्य बच्चे विचार करते रहे। किसी का लीवर मैच नहीं हुआ तो किसी का फैटी लीवर मिला। लेकिन सार्थिका ने खुद ही बिना जांच कराए कह दिया कि उसका लीवर बिल्कुल ठीक है। वहीं देगी। यह देख परिवार के लोग भी दंग रह गए। काफी समझाने पर भी सार्थिका का यही जवाब था कि इसमें कोई खतरा नहीं है। वह खुशी खुशी यह देगी। आखिर में सार्थिका का लीवर ही ट्रांसप्लांट किया गया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories