• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 20, 2024

    सेंसेक्स 378 अंक चढ़कर 80,802 के स्तर पर हुई बंद

    सेंसेक्स 20 अगस्त को 378 अंक की तेजी के साथ 80,802 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी में 126 अंक की तेजी रही है, ये 24,698 के स्तर पर बंद हुआ है सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी बजाज फिनसर्व में हो रही है। ये 3.26% चढ़कर 1602 रुपए पर बंद हुआ है वहीं सेंसेक्स का टॉप लूजर एयरटेल हो रहा है ये 1.30% गिरकर 1450 रुपए पर बंद हुआ है आज सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.68% चढ़कर बंद हुआ और आईटी, ऑटो, मेटल व हेल्थकेयर इंडेक्स भी करीब आधा फीसदी चढ़े है। सरस्वती साड़ी डिपो का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 31.21% चढ़कर 209.95 रुपए पर बंद हुआ है वहीं NSE पर ये 27.31% चढ़कर 203.70 रुपए पर बंद हुआ है। BSE पर शेयर 25% ऊपर 200 रुपए पर लिस्ट हुआ था, NSE पर ये इश्यू प्राइस से 21.25% ऊपर 194 रुपए पर लिस्ट हुआ इस IPO का इश्यू प्राइस 160 रुपए था।

    Tags :
    Share :

    Top Stories